छोटी होती बाउंड्री और परेशान होते गेंदबाज, चार पॉइंट्स में समझिए इस IPLक्यों बन रहे इतने रन?

साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 263 रन का टोटल खड़ा किया था जो इस सीजन की शुरुआत तक आईपीएल में हाईएस्ट टोटल का रेकॉर्ड था। लेकिन इस सीजन अभी तक चार बार इससे बड़ा टोटल बन चुका है। वहीं आठ बार 250+ का टोटल खड़ा किया जा चुका है। इसके अलावा

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 263 रन का टोटल खड़ा किया था जो इस सीजन की शुरुआत तक आईपीएल में हाईएस्ट टोटल का रेकॉर्ड था। लेकिन इस सीजन अभी तक चार बार इससे बड़ा टोटल बन चुका है। वहीं आठ बार 250+ का टोटल खड़ा किया जा चुका है। इसके अलावा 51 मैचों में 31 बार टीमों ने 200 या इससे ज्यादा का टोटल बनाया है। अश्विन का मानना है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में खेल एकतरफा हो जाएगा। अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के एक प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे अश्विन ने कहा, ‘आज के दौर में खेल एक तरफ (बल्लेबाज) बहुत ज्यादा झुका हुआ है। यह किसी को परेशान कर के किसी को खुश करने जैसा है। गेंदबाजों को मानसिक तौर पर प्रोत्साहन की जरूरत है।’

प्रायोजकों का भी बड़ा हाथ

प्रायोजकों का भी बड़ा हाथ

आईसीसी के नियमों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मेंस टी20 मैचों में बाउंड्री ज्यादा से ज्यादा 82.29 मीटर बड़ी हो सकती है और कम से कम 59.43 मीटर छोटी हो सकती है। लेकिन आईपीएल में बाउंड्री अपनी न्यूनतम दूरी पर ही नजर आ रही है। अश्विन मानते हैं कि बाउंड्री के छोटे होते जाने के पीछे प्रायोजकों की भूमिका रही है। अश्विन कहते हैं, ‘कुछ समय पहले बनाए गए स्टेडियम आज के समय में प्रासंगिक नहीं हैं। उस समय जो बल्ले इस्तेमाल किए जाते थे, उनका इस्तेमाल अब गली क्रिकेट में नहीं होता है। प्रायोजकों के एलईडी बोर्डों के इस्तेमाल के कारण बाउंड्री पहले ही 10 गज कम हो गई है।’

​हो रही अविश्वनीय पावर-हिटिंग​

​हो रही अविश्वनीय पावर-हिटिंग​

आधुनिक समय में बल्लेबाजी का इस तरह से विकास हो रहा है कि अविश्वसनीय पावर-हिटिंग धीरे-धीरे इस खेल की एकतरफा बना सकती है। साल 2018 में 872 सिक्स लगे थे जोकि आईपीएल शुरू होने के बाद से किसी एक सीजन में लगे सबसे ज्यादा सिक्स थे, लेकिन पिछले दो सालों में बहुत कुछ बदल गया। साल 2022 से टीम व मैचों की संख्या बढ़ गई और सिक्स ने हजार का आंकड़ा छूना शुरू कर दिया। 2023 में सिक्स की संख्या 1124 रही जो नया रिकॉर्ड था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड भी खतरे में है। 51 मैच तक 918 सिक्स लग चुके हैं और अभी भी 23 मैच खेले जाने बाकी हैं।

​दिल्ली में राह नहीं आसान

​दिल्ली में राह नहीं आसान

राजस्थान को अपना अलगा मुकाबला अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मैदान में खेलना है और यह मैदान गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती लेकर आ रहा है। इस मैदान की सीधी बाउंड्री 56 मीटर है जबकि स्क्वॉयर बाउंड्री 60 मीटर है। अश्विन ने हालांकि उम्मीद जताई कि इन परिस्थितियों में भी एक अच्छा गेंदबाज अपनी पहचान बनाएगा और अपने नए कौशल के साथ खुद को साबित करना जारी रखेगा। अश्विन ने कहा, ‘जब खेल संतुलन बदलता है और आपको जवाब ढूंढने होते हैं। खुद को अलग दिखाने के लिए यह अच्छा मौका होता है।’

क्या मनोरंजन ही पहला ध्येय?

क्या मनोरंजन ही पहला ध्येय?

बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच संघर्ष से शुरू हुआ क्रिकेट का खेल फिलहाल आईपीएल में दो टीमों के बल्लेबाजों के बीच का मुकाबला बन कर रह गया है। ग्राउंड छोटे हो रहे हैं और बल्लेबाजी के फेवर में नए नियम जुड़ते जा रहे हैं। हालांकि आईपीएल को शुरुआत से क्रिकेटेंमेंट (क्रिकेट+एंटरटेनमेंट) का तमगा मिला हुआ है ऐसे में इसे ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बनाने की कोशिश होती रहती है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी इसी वजह से इस लीग में शामिल किया गया। यहां मनोरंजन ही पहला ध्येय है। अश्विन चिंता तो जाहिर करते हैं लेकिन आखिर में वह भी खुल कर स्वीकार करते हैं कि दर्शक स्टेडियम में चौके और छक्के ही देखने आते हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Rain News: बिहार में बदलने वाला है मौसम, होगी झमाझम बारिश; इस दिन से मिलेगी राहत

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, गया। लोगों को कई दिनों से सूर्यदेव के प्रचंड तेवरों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही भीषण गर्मी लोगों की हालत बिगाड़ रही है। दस किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं। भीष

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now